शक्ति टीम द्वारा भोयना, शकरवारा, कुकरेल, बांसपारा स्कूल के छात्राओं को महिला सुरक्षा एप ’’अभिव्यक्ति’’ की दी गई जानकारी
शक्ति टीम ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर छात्राओं को अपनी सुरक्षा "अभिव्यक्ति एप" के माध्यम से कैसे करें,इसके बारे में कराया अवगत
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शक्ति टीम द्वारा कि जा रही है लगातार महिलाओं को जागरूक
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में डीएसपी.(आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में शक्ति टीम द्वारा ग्राम भोयना प्राथमिक शाला एवं ग्राम शकरवारा प्राथमिक शाला एवं कुकरेल बांसपारा स्कूल के छात्राओं को अभिव्यक्ति महिला जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया।महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है।इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी।इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी।शक्ति टीम ने छात्राओं को बताया कि वे महिला सुरक्षा एप “अभिव्यक्ति” से तुरंत पुलिस की सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं।अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर शक्ति टीम ग्राम भोयना प्राथमिक शाला, कुकरेल बांसपारा स्कूल एवं शकरवारा प्राथमिक शालापहुंची,जहाँ शिक्षकगणों के मौजूदगी में छात्राओं को इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले शिक्षकगण एवं छात्राओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है।इसमें उन्हें साइन इन करना है,अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद बालिका एवं महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।शक्ति टीम द्वारा छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में भी बताया एवं पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए,बालक ,बालिका के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून के संबंध में भी अवगत कराया।धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने छात्राओं को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाए गए अभिव्यक्ति एप के माध्यम से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं इसके बारे में अवगत कराया।इस दौरान शक्ति टीम सेमहिला आरक्षक लक्ष्मी कुर्रे,लक्ष्मी नागवंशी,महेश्वरी सिदार,शिक्षकगण,सहित स्कूल के छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।