छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हरेली त्यौहार से, सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश
कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री के घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजना एवं वर्मी कम्पोस्ट के भंडारण तथा वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा बदलने वाली है। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार उत्पाद की बिक्री के लिए एकरूपता दिखाते हुए समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया।
बैठक में लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, आदिवासी विभाग सहित अन्य विभागों एवं निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग एवं एजेसियां अपने जरूरत के अनुरूप गोबर पेंट की डिमांड प्रस्तुत करें और निर्माण, मरम्मत एवं रंग-रोगन के कार्यों में इसका उपयोग सुनिश्चित करे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद श्री सोनाल डेविड सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभावों को निखारने, खेलों के प्रति जागरूकता लाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दायित्व सौंपा है। उन्होंने युवा मितान क्लब, जोन, विकासखंड-नगरीय एवं जिला स्तर पर आयोजन समिति गठित करने और पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को और भी बेहतर आयोजन कराने कहा। साथ ही मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी स्तर के खेलों का आयोजन समय सीमा के भीतर कराने कहा। इसके साथ ही खिलाडियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजन कराने और प्रत्येक आयोजन स्थल पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।