मां अंगारमोती गौधाम ग्राम तुमाबुजुर्ग में मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व
गौ,जन,राष्ट्र,जगत हिताय के लक्ष्य को लेकर नौ दिनों तक गौशाला प्रांगण में श्री सुरभि नमः महामंत्र का हुआ सवा लाख जप
दीपावली के दिन गौ माता का समुद्र मंथन से प्रादुर्भाव हुआ एवं उसके दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के नाम से जानते हैं से लेकर अक्षय नवमी तक 9 दिन गौ नवरात्रि के रूप में आदि काल से मनाई जाती रही है । पूरे देश में साधु संतों के आह्वान पर हमारी गौशाला में भी इस वर्ष से गौ नवरात्रि मनाने की परंपरा प्रारंभ हुई। गौ,जन,राष्ट्र,जगत हिताय के लक्ष्य को लेकर नौ दिनों तक गौशाला प्रांगण में श्री सुरभि नमः इस महामंत्र का सवा लाख जप हुआ तथा अक्षय नवमी के दिन इसका यज्ञ अनुष्ठान संपन्न किया गया। सर्वजन सुखाय , इस देश में गौ माता की समृद्धि हो, देश में पुनः गौ आधारित अर्थव्यवस्था तैयार हो, गौवध पर प्रतिबंध लगे , सड़कों पर गौमाता ना रहे , देशवासी गोव्रती बने जैसे उद्देश्यों को लेकर इस गौ नवरात्रि में श्री सुरभि नमः मंत्र का जप पूरे देश भर में एक साथ सामूहिक रूप से हुआ जिस अभियान में हमारी गौशाला भी सहभागी हुई. अक्षय नवमी के दिन गौ माता का विधिवत पूजन संपन्न हुआ। जिन-जिन गोपालको ने गौशाला में अपने नाम से गौमाता गोद ली हुई है और प्रतिवर्ष उसका भरण पोषण की राशि प्रदान करते हैं ऐसे गौपालक वर्ष में एक बार इस दिन अपनी गौ माता का विधि विधान से पूजन संपन्न करते हैं एवं अपने परिवार के लिए सुख, समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति और सभी कष्टों को हरने के लिए गौमाता से प्रार्थना करते हैं । पूजन पश्चात गौ माता को खिचड़ी का भोग लगाया गया एवं महाआरती की गई। कार्यक्रम में श्री रामधुनी भजन मंडली धमतरी के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई।श्रद्धालु भगवान के भजनों में शाम तक झूमते रहे एवं गौ माता और भगवान की भक्ति में लीन रहे। शाम को मंदिर में विशेष पूजा आरती की गई। इस दिन आंवला नवमी भी होने के कारण आंवला वृक्ष की भी पूजा अर्चना कर अनेक श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के नीचे भोजन प्रसादी ग्रहण किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौशाला समिति के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, सुबोध राठी, नरेंद्र जयसवाल ,अमित अग्रवाल, हेमराज सोनी, योगेश साहू ,अजय जैन ,वरुण राय,सहित नगर के गणमान्य जन मनसुख अग्रवाल,पवन अग्रवाल, धनीराम सोनकर, मोहन चोपड़ा,सूर्यप्रभा चेट्टियार ,विक्रम केवलानी,अनिकेत वोरा,कैलाश कुकरेजा, राजू सोनकर, विष्णु गिलहरे,रितेश शर्मा, मनहरलाल गांधी, ईरन्ना सपारे, फिरोज हिरवानी, डॉ संतोष सोनकर,विनोद आडवाणी सहित सैकड़ो की संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे। मां अंगारमोती गौधाम समिति ने सभी दानदाताओं एवं आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त कर सदैव इसी प्रकार गौशाला से जुड़े रहने का अनुरोध किया है।