दिगंबर जैन समाज ने अक्षय तृतीया पर्व पर किया धार्मिक व सेवा कार्य
धमतरी। दिगंबर जैन समाज ने अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन किया गया और विभिन्न सेवा कार्य किये गए। शुक्रवार सुबह लालबगीचा जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का अभिषेक और विशेष पूजन किया गया और भक्तामर स्तोत्र के दीप जलाए गए। सुबह 11 बजे समाजजन ने जिला जेल जाकर जेल स्टाफ और कैदियों के लाभार्थ वाटर कूलर भेंट किया। यहां सर्वार्थ शांति की कामना से नवकार मंत्र का पाठ किया गया। पश्चात बालक चौक में निशुल्क गन्ना रस का वितरण किया गया। भगवान आदिनाथ के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सैकड़ों राहगीरों में वितरण प्रारंभ किया गया। समाज के वरिष्ठ डॉ विजय प्रकाश जैन ने बताया कि रायपुर जशपुर निवासी विनोद कुमार बडजात्या ने अपने पिता स्व. हनुमान प्रसाद बडजात्या की पुण्य स्मृति में दिगंबर जैन समाज को वाटर कूलर भेंट किया था, जिसे समाज ने जिला जेल प्रशासन को समर्पित किया है। बताया गया है कि जैन धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है। प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने 6 माह लम्बे उपवास के बाद अक्षय तृतीया को राजा सोम श्रेयांश के हाथों गन्ना रस ग्रहण कर पारणा किया था। इसी की स्मृति में गन्ना रस पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर अतीष जैन, ज्ञानचंद लुनावत, तरुण जैन, अनिल जैन, हेमंत जैन, दिलीप बडजात्या, अनिल बैद, हेमराज सोनी, मुकेश जैन, इंदु जैन, दीपा जैन, संगीता जैन, वर्षा जैन, रीना जैन, अनु जैन, संजू बडजात्या, अलका सिंघई, संध्या जैन, मधु बैद, अंकिता जैन, चंचल जैन, वाणी जैन, अमृता जैन, आरना जैन, अच्युत जैन, मायरा जैन आदि ने सहभागिता दी।