राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत व्यक्ति बन रहे हैं भाजपा के प्राथमिक सदस्य -:दयाराम साहू
भाजपा भोथली मंडल में मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी द्वारा अभियान को दी जा रही गति
विश्व के नंबर एक पार्टी के सदस्य बन राष्ट्र को करें मजबूत -:हेमंत चंद्राकर
धमतरी– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर तथा राज्य स्तरीय दिशा निर्देश से बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान इन दिनों जोर-शोर से चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत धमतरी विधानसभा क्षेत्र के भोथली मंडल मैं सदस्यता अभियान के प्रभारी के रूप में जिला द्वारा दायित्व को सौपने के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता दयाराम साहू एवं मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर निरंतर गांव गांव पहुंचकर पार्टी के सिद्धांत तथा संस्कारो को भूत स्टार के व्यक्ति तक पहुंचाते हुए सदस्यता ग्रहण करने के लिए आग्रह कर रहे हैं जिसका आम जनमानस के बीच बहुत अच्छा प्रतिसाद मिलने से भाजपा नेताओं में काफी उत्साह है, एक चर्चा में दयाराम साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है उसके बाद दल है और तीसरे नंबर पर अन्य बातों का समाविष्ट होता है जिसके कारण राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत होकर आम जनमानस पार्टी के नीति को अपने में आत्मसात करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं वही मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर द्वारा बताया गया कि आज विश्व की नंबर वन पार्टी भाजपा के कमल छाप से लोग जुड़कर अपने आप को गौरवित महसूस कर रहे हैं।
सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने वालों में मंडल महामंत्री प्रीतम साहू, निरंजन साहू, मिश्रीलाल, बल्ला चंद्राकर , बंटी दिली , निरंजन साहू , रामखिलावन चंद्राकर , योगेश केसरिया , कांतू साहू , रूपचंद साहू , खिलावन प्रजापति , अमृत यदु , युवराज चंद्राकर , हेमंत ध्रुव , खिलावन साहू सहित अनेक कार्यकर्ता सतत रूप से सहयोग कर रहे हैं।