ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित आमदी द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन
ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित आमदी ने अपने वार्षिक आमसभा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमन्त माला, अध्यक्ष, नगर पंचायत आमदी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि अध्यक्षता सी.पी. साहू और एस. प्रसाद (पूर्व प्राधिकारी अधिकारी) ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में तेजराम साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, भूषण लाल साहू, रितेश टांडीस (संयुक्त पंजीयक), ए.एल. गुप्ता, ज्ञानेश्वर साहू और चंद्रशेखर ने भी सभा को संबोधित किया।सभा के दौरान किसानों की आय में वृद्धि के लिए पशुपालन और कृषि विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। समिति ने पशुपालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दुग्ध उत्पादन जैसे व्यवसायों को बढ़ावा देने की योजनाओं पर जोर दिया, ताकि किसानों को अतिरिक्त आय के स्रोत प्राप्त हो सकें। इसके साथ ही, पशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के लिए नियमित रूप से पशु स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की भी योजना बनाई गई है।सभा में कृषि विस्तार के अंतर्गत नए कृषि तकनीकों को अपनाने और खेती की उत्पादकता बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। समिति ने किसानों को आधुनिक खेती के उपकरणों और जलवायु अनुकूल कृषि विधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। खेतों की सिंचाई के लिए सस्ती और टिकाऊ जल संसाधनों की उपलब्धता के उपायों पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही, किसानों को जैविक खेती और फसल विविधीकरण के महत्व से अवगत कराया गया, ताकि वे अपनी आय को बढ़ा सकें और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान दे सकें।कार्यक्रम के अंत में, प्रबंधक नारायण साहू ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए समिति निरंतर प्रयासरत रहेगी।इस वार्षिक आमसभा कार्यक्रम ने समिति और सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को और सुदृढ़ किया है। इस अवसर पर अनुज साहू, भुनेश्वर साहू, घासी कोसरिया, नारायण मटियारा, हेमू, हेमलाल, प्रीतम, रामसेवक, बेनलाल साहू एवं अन्य कृषक भी उपस्थित रहे।