प्रभारी आलोक जाधव ने ली बांसपारा में कांग्रेस की बूथ स्तरीय बैठक
धमतरी। बांसपारा वार्ड में वार्ड प्रभारी आलोक जाधव के नेतृत्व में बूथ स्तरीय बैठक आहूत की गई जिसमें एक बूथ का पुनर्गठन और वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमे नितिन पवार का नाम का चयन किया गया बैठक में शहर ब्लॉक अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और वार्ड वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के प्रति समर्थन देने की बात कही उपस्थित वार्ड वासियों को आगामी दिनों में कैबिनेट मंत्रियों की बूथ स्तर पर दौरा होने की बात कही बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी आलोक जाधव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाश गोलछा जिला महामंत्री प्रकाश पवार आशुतोष खरे प्रवीण नामदेव कमल नारायण यादव नितिन पवार मनीष कौशिक हर्षद साहू टिकेश्वर सिन्हा रंजीत सोनी सौंदर्य देवांगन शास्वत देवांगन मुकुल यादव रोशन जाधव सीताराम निर्मलकर कार्तिक यादव धनेश्वरी यादव सावित्री यादव राधा बाई ढीमर कचरा यादव अनिता साहू केशर साहू निर्मला यादव जयंत्री यादव दुलारी यादव बोनी यादव उर्मिला यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।