बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने समाजसेवी शिवा,रीतू प्रधान ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
आमातालाब मार्ग व इंडोर स्टेडियम मैदान में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की दी जानकारी
धमतरी जिले मे लगातार बढ़ते अपराध की घटनाओं पर रोक समाजसेवी शिवा प्रधान व उनकी पत्नी समाजसेविका रीतू प्रधान ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आमातालाब रोड़ मे इन दिनों ट्रैफिक की काफी समस्या बनी रहती है आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यंहा कई असामाजिक तत्वों कि भीड़ लगी रहती है जिसके चलते वार्डवासियो को परेशानियो का सामना करना पड़ता है। वार्ड के खेल मैदान इंडौर स्टेडियम अय्याशी एवं नशे का अड्डा बना हुआ है.वार्डवासी रोज सुबह शाम टहलने के लिए जाते है। इस प्रकार की घटना को देखते हुए मायुस हो जाते है। जिसके चलते कंही बड़ा हादसा न हो इसलिए पुलिस प्रशासन की सहयोग की उम्मीद करते है और बढते हुए अपराध पर रोक लगाने की कृपा करें। पिछले 2 – 3 दिनों पूर्व दो गुटो मे आपसी मार पीट की घटना हुई थी आगे किसी प्रकार का बड़ा हादसा न हो जिसके चलते पुलिस प्रशासन को हो रहे अपराधो पर कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है लगातार शहर का माहौल बिगड़ता जा रहा है। 11 बजे के बाद अनावश्यक रुप से घूमने वालो पर एवं गुटों में बैठने वाले लागों को समझाइस देकर उन्हे सूचित किया जाए कि आप सभी अपने घर में ही रहें एवं अन्यथा घूमने पर कानूनी कार्यवाही कि जाएगी। ताकि वार्ड वासी स्वयं को सुरक्षित महसुस कर सके.