भारतीय जैन संघटना द्वारा 14 को कुकरेल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
धमतरी । भारतीय जैन संघटना जिला धमतरी द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 14 जनवरी रविवार को ग्राम कुकरेल जिला धमतरी के ग्राम पंचायत भवन में रखा गया है। यह नेत्र शिविर शांतिलाल सूर्या देवी लुंकड़ ( पूर्व विधायक स्व. केशरीमल मानूबाई लुंकड़ की स्मृति में) तथा सुभाषचंद आकाश कटारिया (बिटिया इशिता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में) आयोजित है। इस नेत्र शिविर में रायपुर एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। तथा आर्थिक रूप के कमजोर चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन नि:शुल्क कराया जायेगा। भोजन की व्यवस्था भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ को ओर से नि:शुल्क रहेगी। इस शिविर के सफलता हेतु मनोज लुंकड़ (प्रदेश अध्यक्ष) विजय गंगवाल (प्रदेश महासचिव) लीलेश गोठी, लोकेश चंद्रकांत जैन ( प्रदेश शिविर संयोजक) निर्मल बरडिया (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़) का निरंतर मार्गदर्शन मिल रहा है। सभी के मार्गदर्शन में पुरुष शाखा जिला अध्यक्ष कुशल चोपड़ा जिला सचिव आकाश कटारिया महिला शाखा जिला अध्यक्ष सूर्या लुंकड़ जिला सचिव राखी राखेचा, शहर अध्यक्ष श्रीमती वंदना चौरडिया, संकेत बरडिया, पिंटू गोलछा, अशोक भंसाली, कुशल पारख श्रीमती श्रीमती ज्योति लूनिया, श्रीमती संगीता गोलछा, श्रीमती संतोष मिन्नी शिविर को सफल बनाने हेतु निरंतर कार्यरत है।