विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा योजनाओं का लाभ – बीथिका विश्वास
शंकरदाह में यात्रा के तहत हुआ शिविर का आयोजन
धमतरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम शंकरदाह में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम प्रभारी के रूप में जिला भाजपा मंत्री डॉ बिथिका बिश्वास सम्मिलित हुई। इस मौके पर उन्होने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि विकसित संकल्प भारत यात्रा के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही और योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही भी अपनी कहानी अपनी जुबानी बता रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के करीब लाने का सकंल्प ले रहे है। यह सामूहिक प्रयास है। जिसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करना है। तमाम प्रयासों के बाद भी कई हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते है ऐसे हितग्राहियों तक पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा से योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। डा. बीथिका विश्वास ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। सभी वर्गो को समुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में छग की विष्णुदेव साय सरकार भी जनहित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर मंडल अध्यक्ष विजय साहू जिला मिडिया प्रभारी विनोद पांडे वरिष्ठ नेता हेमंत साहू वरिष्ठ नेता अशोक साहू प्रकाश पाटले ममता सिन्हा रामकृष्ण ध्रुवभूमिका कोर्राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।