पूर्व विधायक होरा ने किया सोनकर समाज के भवन एवं शेड निर्माण का लोकार्पण
धमतरी। सोनकर समाज धमतरी द्वारा एल्डरमेन निधि से 15 लाख रूपये से स्वीकृत पुराने समाज भवन में मरम्मत कार्य एवं नये समाज भवन में शेड निर्माण का लोकार्पण आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरूमुख सिंह होरा, (उपाध्यक्ष छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पूर्व विधायक धमतरी) अध्यक्षता संतोष सोनकर (अध्यक्ष सोनकर समाज ) ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में एल्डरमेन सूर्या राव पवार, अवधेश पाण्डेय, विकांत शर्मा, नरेश जसुजा, विशाल शर्मा, श्रीमती घमेश्वरी साहू,महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष दयाराम साहू,राहुल बख्तानी, केन्द्र कुमार पेंदरिया पार्षद सदर दक्षिण वार्ड नीराम सोनकर पार्षद रामपुर वार्ड ईश्वर सोनकर पार्षद महात्मा गांधी वार्ड कमलेश सोनकर पार्षद विंध्यवासिनी वार्ड दीपक सोनकर पार्षद महिमासागर वार्ड पुसराम सोनकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धमतरी राज, अखिलेश सोनकर उपाध्यक्ष धमतरी राज, रामेश्वर सोनकर कोषाध्यक्ष धमतरी राज, हेमन्त सोनकर उप मंत्री धमतरी राज के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सुदामा, नरेश, प्रीतराम, जीवन, लखन,लक्ष्मण, काशीराम, राजू, सहित सोनकर समाज धमतरी के समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।