धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य भाजपा करती है – कवासी लखमा
नीलम चन्द्राकर फैन्स क्लब द्वारा आयोजित श्रीराम कथा श्रवण करने पहुंचे आबकारी मंत्री
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. जो सिर्फ चुनावो में जय श्री राम कहती हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनाने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है। जिसे लेकर भाजपा राजनीतिक रोटी सेंक रही है। कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने रामकथा श्रवण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बाते कही। आबकारी मंत्री ने कहा कि छतीसगढ़ राज्य बने 23 साल हुआ है । इस दौरान 15 साल भाजपा की सरकार रही और वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। जो भूपेश बघेल के नेतृत्व में घोषणा किया था ,कि राम गमन पथ बनेगा। क्योंकि भगवान 14 बरस के वनवास में अयोध्या से निकलने के बाद सर्वाधिक समय बस्तर क्षेत्र के कोंटा सुकमा के जंगल में बिताए है। इसीलिए इस पथ में सरगुजा से बस्तर तक पडऩे वाले धार्मिक स्थलों, देवी देवताओं के मंदिर देवालयों को सुंदर बनाने का कार्य भूपेश सरकार कर रही है। चंदखुरी में माता कौशिल्या की मन्दिर को भव्य बनाया गया है। जिसे लेकर भी भाजपा विरोध करते हैं।लेकिन कुछ लोग राम मंदिर के नाम पर राजनीति किए।उसे एजेंडा बनाया। केन्द्र सरकार व भाजपा पर तंज कसते हुए मणिपुर में महिलाओ साथ हुई घिनौनी हरकत पर कड़ी कार्रवाई की बजाय पीएम मोदी का छतीसगढ के युवाओं के प्रर्दशन को जोड़ छत्तीसगढ़ और मणिपुर को एक बताना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। आने वाले चुनाव में कुरुद भी 75 प्लस में शामिल है। श्री लखमा ने राम कथा के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,उनकी पत्नी तारणी तथा भाई रजत चन्द्राकर सहित इससे जुड़े कार्यकताओं एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी।इस दौरान कांति सोनवानी,नीलम चन्द्राकर, तारणी चन्द्राकर, प्रभात राव मेंघावाले, आशीष शर्मा, प्रमोद साहू सुमन संतोष साहू,भरत नाहर , मनोज अग्रवाल थानेश्वर तारक रामेश्रर साहू नवदीप साहू आदि मौजूद थे।