शहनाज अख्तर के भक्ति गीतो में मंत्र मुग्ध होकर नीलम चंद्राकर व हजारों समर्थक झूमते रहे देर रात तक
मंडी अध्यक्ष ने केक काटकर परिजनों व क्षेत्रवासियों के साथ मनाया जन्मदिन
रामकथा एवं रूद्राभिषेक के समापन पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में उमड़ा सैलाब
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । नीलम रजत चंद्राकर परिवार एवं नीलम फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में पांच दिवसीय भव्य रामकथा जगतगुरू स्वरूपाचार्य कामदागिरी चित्रकूट धाम द्वारा की गई। साथ ही नीलम चंद्राकर और परिजनों द्वारा शिव महारुद्राभिषेक का अनुष्ठान एवं महाभंडारा भी कराया गया।
रामकथा एवं रूद्राभिषेक के समापन और नीलम चंद्राकार के जन्मदिन के अवसर पर भगवारंग की सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के भक्ति जागरण कराया गया। प्रसिद्ध भजन भक्ति गायिका शहनाज अख्तर एंव बबन छेला की भक्ति जागरण के माध्यम से भक्ति गीतों व झांकियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शहनाज अख्तर के भक्ति गीत जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं सुनते ही सारे भक्त झूम उठे ऐसे दर्जनों भक्ति गीत प्रस्तुत की, जिसे देखने और सुनने के लिए धमतरी रायपुर गरियाबंद महासमुंद और कुरुद विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य गांवों और शहरों से हजारों लोग पहुंचे थे। उनके गीतों पर लोग रात भर झुमते रहे एंव एक से बढ़ कर झाकियों के साथ भजन का आनंद उठाते रहे, जिसे देखने और सुनने के लिए भव्य भीड़ उमड़ पड़ी।
नीलम फ्रेंड्स क्लब के सरंक्षक नीलम तारिणी चंद्राकर ने कार्यक्रम में अपने जन्मदिन पर केक काटकर अपने परिजनों व मित्रो, समर्थको के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर नीलम चंद्राकर श्रीमति तारिणी चंद्राकर , रजत उर्वशी चंद्राकर प्रात्युश चंद्राकर प्रांजल चंद्राकर ,मानू ,प्रांशी चंद्राकर,वीरेश ठाकुर , आशीष शर्मा प्रभात शादीजा ,महिम शुक्ला ,संतोष सुमन साहू ,वैभव चंद्राकर ,पप्पू राजपूत चंद्रप्रकाश देवागन, साहित नीलम चंद्राकर के मित्रगण और नीलम फ्रेंड्स क्लब के सदस्यो समेत भारी संख्या में समर्थक मौजुद थे।