गणेशोत्सव समितियों ने निकाली नयनाभिराम झांकियां, देर रात तक झूमते रहे भक्त
जगह-जगह हुआ स्वागत, चंद्रयान, कारगिल के शहीद, नयनाभिराम झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
कुरुद । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश विसर्जन के अवसर पर कुरुद नगर के गणेशोत्सव समितियों ने नयनाभिराम झांकियां निकाली। जिसमे सर्वाधिक आकर्षक और प्रेरणादायी झांकी मंगलयान रही। इसरो की इस उपलब्धि से जहां एक ओर भारत का लोहा पुरी दुनिया ने माना है, वही दूसरी ओर भारतवासियो के अंतरिक्ष के नये भेदो को जानने के रास्ते प्रशस्त हुए है। नगर के मुख्य मार्ग से निकली यह झांकियों कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, थाना चौक, चंडी मन्दिर से होते हुए पुन: पुराना बाजार पहुंची सहित नगर भ्रमण किया। झांकियों में प्रमुख रूप से भगवान महाकाल की आरती करते गणेश जी, कृष्णजी का बालरूप, नंदी पे सवार शिवजी, कारगिल के शहीद, चंद्रयान, बजरंग बली की वीरता, शिवजी व गणेशजी का कृषि कार्य, भगवान श्रीराम चन्द्र जी के रूप में बप्पा सहित एक से बढ़कर एक नयनाभिराम झांकी निकाली गई। आकर्षक लाईट डेकोरेशन, धूमाल व डीजे की मधुर थाप से सुसज्जित झांकिया लोगो के मन को लुभाती रही। झांकियों को देखने न केवल नगर बल्कि ग्रामीण अंचल सहित जिले भर से हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। जहां सांस्कृतिक धरोहर मंच व अजय फ्रेंड्स क्लब कुरुद द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इसी क्रम में हुतात्मा चौक के पास नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा व पुराना बस स्टैंड चौक के पास स्व. निहाल ठाकुर की स्मृति में समस्त मित्रगण व फ्रेंड्स गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश झांकी का स्वागत किया गया। नया बस स्टैंड, डिपो रोड, संजय नगर, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, डबरापारा, ब्राह्मण पारा, हुतात्मा चौक, गांधी चौक, बजरंग चौक, शंकर नगर, सिरसा चौक, नया बाजार, इंदिरा नगर, स्कूल पारा, कचहरी चौक सहित अन्य गणेश समितियों की नयनाभिराम झांकियां निकली।