डोमा में आयोजित रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुये हरमीत होरा
धमतरी। ग्राम डोमा राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रामधुनी कार्यक्रम का शुभारंभ हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ डॉ. दयालाल साहू एवं दौलतराम ढीमर ने की । वही कार्यक्रम में विषेष अतिथी के रूप मे गोंविद साहू ,विशाल शर्मा ,विक्रांत शर्मा ,दयाराम साहू ,टिकेन्द्र गजेन्द्र ,अभिमन्यू सिन्हा ,संतोष सिन्हा ,सुरेन्द्र पांडेय ,राहुल बख्तानी उपस्थित थे।
हरमीत होरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के आदर्ष जीवन चरित्र को मानसगान के माध्यम से संगीतबद्ध कर जनमानस तक पहुचाना निष्चित ही बधाई योग्य पुनीत कार्य है ,प्रभु राम चंद्र का सम्पूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रांसगिक है ,उनके आदर्षो का पालन कर आदर्ष एंव सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है ।