Uncategorized

खाटू वाले श्याम बाबा के भजन हारे के सहारा में झूमते रहे भक्तजन

जप, तप, पूजा ,आराधना का पर्व है इससे बढ़ती है आपसी प्रेम ,भाईचारा एवं सौहार्द्र चतुर्मास -पं. राजेश शर्मा

धमतरी. श्याम परिवार द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण भवन में देवशयनी एकादशी के रात्रि को खाटू वाले श्याम बाबा के सुमधुर भजनों में भक्तजन झूमते रहे रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ एक के बाद एक आस्था और श्रद्धा से सारोबार भजनों के बीच सजा हुआ खाटू वाले श्याम बाबा का दिव्य दरबार मैं सभी लोग नतमस्तक हो रहे थे अद्भुत भक्ति के वातावरण में देर रात्रि तक यह कार्यक्रम चलता रहा जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए विशेष अवसर यहां रहा की महाकाल की नगरी अवंतिका उज्जैन से भगवान भोले भंडारी के दिव्य स्वरूप महाकाल की भी स्थापना यहां पर की गई थी इससे पूर्व श्याम प्रसादी भी लोगों को काफी भाया गौरतलब है कि चतुर्मास के प्रारंभ में शहर वासियों को ज्ञान भक्ति के माध्यम से अध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने हेतु यह भक्तिम आयोजन पंडित राजेश गोपाल शर्मा परिवार द्वारा शहर वासियों के लिए किया गया था जिसमें बाबा श्याम खाटू के आराधना पूजा साधना में सैकड़ों भक्तगण लीन रहे। उक्त अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि धर्म की नगरी देवशयनी एकादशी के चतुर्मास के बाद पूरी तरह जप,तप ,भक्ति में लीन हो जाती है और यही एकमात्र कारण है कि धमतरी के आपसी प्रेम, सौहार्द्र,भाईचारे तथा सद्भावना को एक नई ऊंचाई प्रदान करती है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि धार्मिक आयोजन बहते हुए जल की तरह पवित्र होता है इसमें सभी को डुबकी लगाते हुए अपने जीवन को धन्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक हर्षद मेहता, दीपक लखोटिया, ठाकुर शशि पवार, निर्मल बरडिया,समाजसेवी महेंद्र खडेलवाल, डॉ प्रभात गुप्ता, डॉ सुमित गुप्ता ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीप शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, आनंद पवार, रामू रोहरा, भानु चंद्राकर, कविंद्र जैन, कमल डागा नगरी ,हेमलता शर्मा, सरला जैन, सुमिता पंजवानी, विजय साहू, अर्जुन पुरी गोस्वामी लक्ष्मण हिंदुजा,डाँ जे.एल.देवागन, देवांगन सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, बिथिका विश्वास ,चंद्रकला पटेल,सरिता यादव, मोनिका देवांगन, नम्रता पवार, अंजली दुबे, बरखा शर्मा, गीता पांडे, रितिका यादव ,दमयंती गजेंद्र, गोमती रजक, ईश्वरी पटवा, आशा श्रोती, कामिनी कौशिक, डॉक्टर सरिता दोषी, संगीता निषाद, सरोज देवांगन ,सारिका नाहटा, महेंद्र खंडेलवाल, शिवदत्त उपाध्याय ,रोहिताश मिश्रा, विजय मोटवानी, देवेश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, मोहन अग्रवाल ,एवंत गोलछा, राजेश गोलछा, दयाराम अग्रवाल, भूपेंद्र मिश्रा ,विद्याशंकर दीवान, अशोक मिश्रा, बिहारी लाल अग्रवाल ,नानकराम अग्रवाल, नंदू जसवानी, सत्यनारायण महावर, अर्जुन पुरी गोस्वामी ,मेघराज ठाकुर ,सुभाष साहेब ,आशीष मिनी, शत्रुघ्न पांडे, महावीर गोयल, सुरेश गोयल, रत्नेश जैन, भागेश बैद, नरेंद्र खंडेलवाल ,ललित नाहटा, पंडित अशोक शास्त्री, संतोष तिवारी, होमन प्रसाद तिवारी, अयोध्या महाराज,मुन्ना शर्मा, नील पटेल, गोपाल कटारिया, विकास शर्मा, लोकेश डागा, दिलीप राज सोनी,कुलेश सोनी, पिंटू यादव ,लोकेश पांडे, वीरेंद्र गोलछा , रितेश शर्मा, पवन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, संजय अग्रवाल, मुकेश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!