औषिधी युक्त काढ़ा से भक्तों के कष्ट होते है दूर – विजय देवांगन
जगदीश मंदिर में महापौर सहित गणमान्य नागरिकों ने किया काढ़ा वितरण
धमतरी। जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा रथयात्रा पर्व को महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ 11 जून को महाप्रभु के महास्नान के साथ हुआ। पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इन दिनो महाप्रभु जगन्नाथ को औषिधी युक्त विशेष काढ़ा दी जा रही है। इसे बाद में भक्तों को वितरण किया जा रहा है। कल महापौर विजय देवांगन जगदीश मंदिर पहुंचे जहां उन्होने भक्तों को काढ़ा वितरण किया। उन्होने कहा कि महाप्रभु के काढ़ा को सेवन करने से शरीर के सारे रोग दूर हो जाते है। यही वजह है कि औषिधी युक्त काढ़ा लेने जगदीश मंदिर में भक्तों की रोजाना भीड़ जुट रही है। काढ़ा वितरण के दौरान लक्खूभाई भानूशाली, अजय अग्रवाल, कीर्ति शाह, महेन्द्र पंडित सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
20 जून को निकलेगी रथयात्रा
जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष डा. हीरा महावर एवं सचिव किरण कुमार गांधी ने बताया कि महाप्रभु को औषिधी युक्त काढ़ा देने की अंतिम तिथि 18 जून है। 19 जून को हवन, पूजन, महाआरती एवं विशेष मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का पुन: प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। वही 20 जून को रथयात्रा पर्व पर सुबह विशेष पूजा के बाद गजामूंग का विशेष भोग लगाया जाएगा। पश्चात दोपहर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं माता सुभद्रा को रथ में विराजित उपरांत महाआरती होगी। इसके बाद रथयात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्ग से होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के बाजू जनकपुर में संपन्न होगी।