नयापारा वार्ड में भाजपाईयों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 102 एपिसोड बूथ क्रमांक 165 नयापारा वार्ड में देखा गया। मोदी जी दूरदृष्टा है ।चाहे समसामयिक विषय हो या सांस्कृतिक विषय या ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण का विषय या पर्यावरण का ही विषय हो प्रत्येक विषय पर नागरिकों को जागरूक करते रहते हैं ताकि हमें अपने धरोहर पर गर्व हो और मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे इस बार की मन की बात में गुजरात में आए तूफान बिपरजाय की भयावह स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण पर विशेष ध्यान आकर्षण करते हुए उन लोगों पर फोकस किए जिन्होंने अपने परिश्रम से उद्यानिकी या वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं ।या जो जल संरक्षण के लिए 40 तालाब बनाए ताकि खेत का पानी खेत में रहे और गांव का पानी गांव में रहे बच्चों में कैसे सेवा भावना पैदा हो इसके लिए एक बच्ची का जिक्र किया जो छय रोगी के लिए अपने गुल्लक तोड़ कर उनकी सहायता की। ताकि और भी बच्चों में सेवा भावना जगे एवं देश के नागरिक भी सेवा भाव से आगे बढ़े । प्रत्येक बार मन की बात में पर्यावरण का विषय आ ही जाता है हम देख रहे हैं गुजरात में भयावह तूफान ने कैसे हाहाकार मचा दिया इसलिए धरती का तापमान संतुलित रहे जिसके लिए हमें पौधारोपण करना बहुत ही आवश्यक है ,इस पर प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह भी किए कि पौधों को अपने बच्चों की तरह परवरिश करें ताकि आने वाली हमारी संतति खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाए. मन की बात को सुनने के लिए डॉ बिथीका बिश्वास जिला मंत्री भाजपा श्रीमती नीलू रजक जी के घर पर श्रीमती सरोज देवांगन श्रीमती रीता सोनी श्रीमती धर्मीन रजक श्रीमती भूनेश्वरी रजक श्रीमती शोभा नरवानी श्रीमती कविता यादव श्रीमती विद्या देवांगन श्रीमती सुशीला साहू श्रीमती सत्या रजक उपस्थित रही।