लगातार स्कूल से नदारद रहने वाले दो शिक्षक निलंबित, जांच के बाद डीईओ ने की कार्रवाई
धमतरी। निरंकुश शिक्षकोंं के विरूद्ध शिकंजा कसने शिक्षा विभाग का अभियान जारी है। लगातार स्कूल से नदारद रहकर मनमानी करने वाले दो शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने निलंबित कर दिया है। दोनो शिक्षक धमतरी ब्लाक के है। शासकीय प्राथमिक शााला अरौद लीलर में पदस्थ मिलन सिंह ध्रुव सहायक शिक्षक एलबी की शिकायत गंभीर थी। शराब सेवन कर विद्यालय जाने, अध्यापन कार्य से दूर रहने के कारण ग्रामीण परेशान थे। बिना बताये स्कूल से गायब रहने अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। शिकायत जांच करने पर शिक्षक की निरंकुशता स्पष्ट हुई। इसी तरह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कण्डेल में पदस्थ लावनी साहू सहायक शिक्षक प्रयोगशाला अपने शिक्षिकीय कार्य से विमुख हो गई थी, शालेय आचरण नियमों के प्रतिकूल कृत्य करने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे कई शिकायतों की जांच की गई। लगे आरोप सही पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने कार्रवाही करते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनो शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी धमतरी होगा। बीईओ धमतरी अमित तिवारी ने बताया कि अपनी मनमानी कर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित करने वाले शिक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अनियमित उपस्थिति और अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की शिकायत संस्था प्रमुख और संकुल समन्वयकों से प्राप्त हो रही है। जिसे उच्च कार्यालय को अवगत कराया जा रहा है। जांच में शिकायत सही मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है।