जुंबा और एरोबिक्स की मस्ती में झूमे लोग
रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा दिसंबर माह को मनाया जा रहा फिटनेस मंथ के रूप में
धमतरी रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा दिसंबर माह को फिटनेस मंथ के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत फिट लाइफ फिटनेस क्लब में जुम्मा एवं एरोबिक्स का सेशन रखा गया।जिसमें जिज्ञासा तरार ,प्रियंका मानिक, शिवानी चंदवानी, सुनयना अग्रवाल ने जुम्मा का प्रशिक्षण दिया ,शनिवार सुबह 7 बजे काफी लोग एकत्रित हुए सभी में हिंदी पंजाबी व अंग्रेजी गानों में खूब मजे से जुंबा किया इसमें सभी उम्र के लोग शामिल हुए और सभी ने खूब आनंद उठाया।रोटरी अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि रोटरी द्वारा दिसंबर माह में तीन दिन में जुंबा योगा व क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज जुम्मा का आयोजन किया गया है व 19 दिसंबर को योग ट्रेनिंग एवं 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल ने सभी संस्थाओं एवं सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।सभी ने रोटरी व इनर व्हील क्लब को इतने अच्छे आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं प्रशंसा की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ढोल बाजे ग्रुप व सर्वोदय स्कूल के बच्चे शामिल हुए.