सोनकर समाज अध्यक्ष पद के लिए धनीराम व संतोष सोनकर के बीच मुकाबला
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, अंकेक्षक पद हेतु हुआ मतदान
धमतरी । धमतरी राज सोनकर समाज के विभिन्न पदों के लिए आज चुनाव हुआ। जिसमें समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दे कि अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार धनीराम सोनकर व संतोष सोनकर के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु 4 उम्मीदवार पुनाराम सोनकर, ईश्वर लाल सोनकर, अखिलेश सोनकर, पुसराम सोनकर मैदान में है। कोषाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार प्रीतराम सोनकर, रामेश्वर सोनकर, सचिव पद हेतु हेमंत सोनकर, गगन सोनकर, कैलाश सोनकर, सहसचिव पद हेतु विजय सोनकर, उमेश सोनकर, यशवंत सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर, अंकेक्षक पद हेतु दिलीप सोनकर, रामकिशन सोनकर मैदान में है।
विधिवत शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने मुख्य निर्वाचन अधिकारी संतोष सोनकर, सहायक निवार्चन अधिकारी तरुण सोनकर जुटे रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी संतोष सोनकर ने बताया कि चुनाव में कुल 181 मतदाता है। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। 3 से 5 बजे तक मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी।