Uncategorized
नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई बिक्री करने वालों पर की गई कार्यवाही
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मण्डल ने बताया कि औषधि निरीक्षक ने आज कुरूद के सांधा चौक में कमलेश ढीमर, सोनू सारथी तथा हूमन यादव से अवैध रूप से नशीली दवाई 158 नग कैम्सूल बिक्री करते बरामद किया। इस पर आवश्यक प्रतिशेधात्मक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।