Uncategorized
आमदी मंडल के ग्राम कुर्रा एवं रीवा पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस,लाभार्थियों से की मुलाकात
लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने आमदी मंडल के गांव कुर्रा एवं रीवा का प्रवास किया। यहां लाभार्थियों से मिलकर सरल एप में उनका नाम का सत्यापन कर उनके साथ सेल्फी लेकर फोटो डाली। साथ ही मोदी जी द्वारा किए गए जन लाभकारियों का कैलेंडर वितरण किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ जिला महामंत्री श्री अविनाश दुबे, आईटी सेल जिला संयोजक विनय जैन, सोशल मीडिया सहसंयोजक दिव्येंद्र परिहार, आमडी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू, आमदी मंडल महामंत्री अमन राव, पर्मेश्वर साहू, प्रभुराम साहू, सुखलाल साहू सहदेव साहू, अजब देवांगन, जीवन यादव, सुखचंद यादव, भुवनेश्वरी यादव, भगवंतीन यादव, हिरोन्दी यादव उपस्थित थे।