प्लेसमेंट कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदीयों की मांगो को कांग्रेस का समर्थन
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत धमतरी नगर निगम सहित नगर पंचायत आमदी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, भखारा मे विगत 15-20 वर्षों से कार्यरत प्लेसमेंट,आउटसोर्सिंग,ठेका कर्मचारियो द्वारा ठेका प्रथा बंदकर अन्य विभागों की तरह निकायो से सीधे वेतन भुगतान को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं स्वच्छता दीदियो की मांग को जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा समर्थन प्रदान किया गया. जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कांग्रेस पार्टी की ओर से मांगों को समर्थन देते हुए कहा की हमारे सभी प्लेसमेंट कर्मचारी नगर निगम एवं नगर पंचायत मे महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित करते हैं. लेकिन प्रदेश में भाजपा की साय सरकार को इन छोटे कर्मचारियो की मांगों से कोई संवेदना नहीं है. साय सरकार ना हीं मांगो को पूरा कर रही है और ना ही पूर्ववती भूपेश बघेल सरकार द्वारा जारी 4000 रुपये की मासिक श्रम सम्मान राशि प्रदान की जा रही है. भूपेश बघेल की सरकार ने स्वच्छता दीदीयों की मांग पर उनकी वेतन बढ़ाकर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया. लेकिन लोक लुभावन घोषणा करके सत्ता हासिल करने वाले भाजपा की साय सरकार को छोटे कर्मचारियों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा की हम सभी की दिनचर्या की शुरुआत प्रातः के समय आप सभी से मुलाकात से होती है. आप लोगों की कठिन परिश्रम का ही नतीजा है कि हमारा आसपास का वातावरण हमेशा स्वच्छ रहता है. आप लोगों की हड़ताल से आज नगरीय क्षेत्रों में लोग मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे है आपकी मांगे जायज है और हम सभी इसका समर्थन करते हैं। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के आदेशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा धमतरी सहित पूरे प्रदेश भर में समर्थन किया जाएगा आप सभी एक जुटता के साथ अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. आगामी विधानसभा सत्र मे सदन के पटल पर आपकी मांगों रख सरकार से जवाब मांगा जाएगा। नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने हड़ताल को समर्थन देते हुए कहां की आप सभी के मांगे जायज है. प्लेसमेंट पद्धति से सरकार को अधिक राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है. साथ ही 3-4 माह बाद वेतन का भुगतान कर्मचारियो को हो पाता है. इसके लिए राज्य सरकार को पहल करने की आवश्यकता. धमतरी निगम महापौर होने के नाते आप लोगों की सभी मांगों को लेकर लगातार शासन के समक्ष रखने का प्रयास किया गया है. जिसमें भूपेश बघेल जी की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने स्वच्छता दीदियो की वेतन वृद्धि एवं श्रम सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की गई. लेकिन आज भाजपा की साय सरकार द्वारा निकाय के कर्मचारियों को श्रम सम्मान राशि प्रदान नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम को कुरुद विधानसभा प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पार्षद सोमेश मेश्राम सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, कुरुद विधायक प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर, कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, राजू साहू, योगेश शर्मा, डीहूराम साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, सेवालाल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, पूर्व भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद साहू, पार्षद राजेश पांडे, नीलू पवार, ममता शर्मा, पूर्णिमा रजक, दीपक सोनकर, लुकेश्वरी साहू, सोमेश मेश्राम, सविता कंवर, राही यादव, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, संतोषी निषाद, अवैश हासमी, कमलेश सोनकर, डुमेश साहू, देवव्रत साहू, उत्तम साहू, हेमन्त देवांगन, डाकूवर साहू, सलीम गौस, उदित नारायण साहू, आशुतोष खरे, अम्बर चंद्राकर, विशु देवांगन, तिलक सोनकर, रामनाथ यादव, तारिक रज़ा कादरी, सूरज पासवान, रुद्रा साहू, श्रवण साहू, उमेश साहू, गजानंद रज़क, खिलेन्द्र साहू, नवीन गजेंद्र, मोहन ध्रुव, जितेंद्र साहू, जितेंद्र चंदेल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.