कोलियारी खंरेगा मार्ग की दुर्दशा पर संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल विधानसभा में विभागीय मंत्री को करायेंगे अवगत
निर्माणाधीन खराब सड़क को बनाए चलने योग्य,नहीं तो खोलेंगे मोर्चा -: हिरेंद्र साहू
धमतरी- कोलियारी खंरेगा दोनर जोरातराई निर्माणधीन मार्ग की दुर्दशा पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक ग्राम दर्री में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जनों ने सड़क के दोनों तरफ खोदे गए गड्ढे तथा उखड़े हुए सड़क को व्यवस्थित न करने को लेकर रोष व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी से कहा है कि अति शीघ्र सड़क को बरसात में कम से कम चलने योग्य बना दिया जाए नहीं तो कभी भी नदी तट के गांव के निवासियों का आक्रोश का सामना उन्हें करना पड़ सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी की होगी आगे कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दरमियान विधानसभा में जाकर लोक निर्माण विभाग मंत्री को इस गंभीर जटिल समस्या से अवगत कराते हुए मांग करेंगे कि ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा वहां की स्थानीय जनता भुगत रही है जिस पर त्वरित रूप से कार्यवाही किया जाए संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ने कहा है कि यदि सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा अभिलंब सड़क को व्यवस्थित करने के लिए मुरूम सहित अन्य सामग्री डालकर चलने योग्य नहीं बनाया जाएगा तो सड़क निर्माण संघर्ष समिति उसके विरोध में मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होगी गौरतलब है कि बीते दिनों अनेक एक्सीडेंट के कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार सड़क के खराब होने के कारण हो चुके हैं यहां तक की पानी गिरने पर क्षेत्र के स्कूलों की पढ़ाई भी प्रभावित स्कूल में अध्यापन कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ना आप आने के कारण हो रहा है क्योंकि सड़क मिट्टी के कारण गाड़ी चलने योग्य नहीं रह पाता है। उक्त बैठक में उपस्थित प्रमुख रूप से हिरेंद्र साहू संयोजक गौतम साहू सह संयोजक गीतेश्वरी निरंजन साहू उत्तम साहू प्रकाश साहू भूषण चक्रधारी डोहर यादव दौलत निषाद मैन सिंह साहू संजय कुंभकार अशोक साहू हरिश्चंद्र साहू भादू राम साहू भगवती विश्वकर्मा अरुण साहू के साथ क्षेत्र के जागरूक नागरिक गणों एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे है.