Uncategorized
सतत जन सेवा,रक्तदान तथा जनजागरण कार्यों के लिए हरख जैन (पप्पू) का हुआ सम्मान
जिला अस्पताल के एक कार्यक्रम में भखारा भठेली निवासी हरख जैन पप्पू का सतत जन सेवा एवं रक्तदान तथा रक्तदान जनजागरण कार्यों के लिए जिलाधीश नम्रता गांधी,पूर्व विधायक रंजना साहू,महापौर विजय देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल,सिविल सर्जन डॉ ए के टोंडर,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आदित्य सिन्हा, डॉ गुरुशरण साहू, डॉ जे एस खालसा सहित अन्य गण मान्य नागरिक गण उपस्थित थे।लायंस क्लब की ओर से भी लायन हरख जैन एवं लायन विजय अग्रवाल ने सहभागिता हेतु सम्मान प्राप्त किया।अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।