रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हाइवा का संचालन हो बंद – महेन्द्र खण्डेलवाल
धमतरी । श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को होगी। शहर के समाजसेवी महेन्द्र खंडेलवाल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इससे पहले 20 से 22 जनवरी तक शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर के अंदर चलने वाले हाइवा व बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाए। शहर में छोटे- छोटे फुटकर व्यवसायी फूल, पताका सहित कुम्हार दीये बेचने दुकान लगाएंगे। 22 जनवरी को सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा मुख्य मार्ग एवं वार्डों में बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि इस दिन शहर के नागरिक घरों से निकलकर बाहर मुख्य मागों सहित खुले मैदान में महामहोत्सव मनाएंगे। मार्गों में रामभक्तों की भीड़ रहेगी। बड़े वाहनों के बेधड़क चलने से कहीं भी अनहोनी घटना घट सकती है। इस आशय की जानकारी डीएसपी यातायात मणिशंकर चन्द्रा को मैसेज के माध्यम से दी है।