विधायक अजय चंद्राकर ने किया उप पंजीयक कार्यालय कुरूद में एनजीडीआरएस का शुभारंभ
मूलचंद सिन्हा
कुरूद। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने उप पंजीयक कार्यालय कुरूद में एन जी डी आर एस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई इस नवीनतम हाईटेक तकनीक से साइबर क्राइम में लगाम लगेगी और जन समुदाय ठगी से बचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस पोर्टल के संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की।
राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रक्रिया के शुभारंभ पर जिलाधीश सुश्री नम्रता गांधी भी कुरूद नगर पहुंची और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर, मालाकराम साहू, दयाराम साहू, राजेंद्र शर्मा, भूपेंद्र चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, संतोष बेस, कृष्नकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, विकास चंद्राकर, सुनील चंद्राकर सहित सोनाल डेविड एसडीएम कुरूद, जिला पंजीयक अधिकारी सोनाली बोडे उप पंजीयक कफील अहमद, उपेंद्र सिंह चंदेल, डीएफओएम डी के कोर्राम, एनआईसी नेटवर्क इंजीनियर योगेंद्र गंजीर, जनपद सीईओ बी आर वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।