विधायक अनिता शर्मा एवं डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत की
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ी बोली का मान-विधायक धारसीवा अनिता शर्मा
हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में अतिथियो ने स्कूल परिसर में लगाया कदम का पौधा
धमतरी. हल्की बारिश के बीच आज जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 की शुरूआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक-धरसींवा श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर की। अतिथियों जे सर्वप्रथम हरेली त्योहार की बधाई दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक-धरसींवा श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के त्यौहारों, रीति-रिवाजों व परम्पराओं को संवारने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया है। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि पहले लोग छत्तीसगढ़ी बोलने में संकोच करते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों के लिए किसान कर्ज माफी, धान का अधिकतम मूल्य व सीमा में वृद्धि, गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गोबर खरीदी का काम किया है, जिसका असर अब प्रदेश के सभी वर्गो में दिखायी दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी जैसी योजना संचालित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। इस दौरान विधायक श्रीमती शर्मा ने गेड़ी भी चढ़ी।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हमारी लोककला और संस्कृति विलुप्त हो रही थी, जिसे जीवित करने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल भी आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूट रहे। इस को मुख्यमंत्री ने महसूस किया और पारंपरिक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन गतवर्ष से किया, जिसमें हर उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने किसानों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी ने भी अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना की और स्कूल परिसर में कदम का पौधा लगाया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती तारणी चंद्राकर, जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष श्रीमती मनीषा साहू,
के अलावा कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बतादें कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी एवम बांटी (कंचा) और एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेगें। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी होंगे।