वन विभाग द्वारा हरेली तिहार पर किया गया वृहद वृक्षारोपण
ग्रामीणों को किया गया पौधों का वितरण
धमतरी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप सी-मार्ट व लघु वनोत्पाद विक्रय केन्द्र संजीवनी में इस बार हरेली तिहार के लिए आम नागरिकों व बच्चों हेतु गेड़ी विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं आज हरेली तिहार पर वन विभाग द्वारा धमतरी जिला के आवर्ती चराई गौठानों, विभिन्न स्थानों व परिक्षेत्र के जंगलों में वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया।वृक्षारोपण किये गये स्थलों में प्रमुख रूप से कुरूद विकासखंड अंतर्गत भखारा स्थित गौठान में पौध रोपण कार्य किया गया। इसी प्रकार उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत मगरलोड केरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनरौद, मारदापोटी गौठान में कुम्हड़ा पंचायत की संरपंच, पंचगण स्व-सहायता समूह के सदस्यगणों द्वारा रोपण किया गया। बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र में ग्राम सात बहना कोलियारी परिसर, ग्राम कोर्रेमुडा में, नगरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम में धमतरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिरिया रूद्री नहरपार में वृक्षारोपण कार्य किया गया । साथ ही ग्रामीणजनों में रोपण हेतु पौधा वितरण कर उन्हें वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भखारा श्रीमती पुष्पलता देवांगन, डीएफओ धमतरी मयंक पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन मानकर, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।