छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी ने किया युवा नेता जय हिंदूजा का सम्मान
कुछ दिन पहले भाजयुमो महामंत्री पद पर हुई थी नियुक्ति,लगातार रहते हैं सक्रिय
व्यापारियों की आवाज़ को बुलंद करने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स निभा रही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी – जय हिंदूजा
धमतरी -छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा युवा नेता जय हिंदूजा को भाजयुमो जिला महामंत्री बनने पर उनके प्रतिष्ठान पहुंच शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया,विदित हो कि जय हिंदूजा धमतरी के बेहद सक्रिय युवा हैं जो शाहरहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं धार्मिक सामाजिक कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले जय हिंदूजा की नियुक्ति कुछ दिन पहले भाजयुमो जिला महामंत्री के पद पर हुई थी चुनावी वर्ष को देखते उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है,जनहित के मुद्दों पर हमेशा बुलंद रहने व्यापारी समस्या को लेकर सदैव मुखरता से रखने वाले जय हिंदूजा का सम्मान करने चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष महेश जसूजा,वरिष्ठ व्यवसायी ज्ञानचंद लुनावत,कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश थारवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद वाधवानी,सलज अग्रवाल,जिग्नेश ठक्कर,हेतल संघवी,प्रदीप यादव,राजू पंजवानी,सुनील जसूजा पहुंचे थे,वहीं जय हिंदूजा ने चेंबर ऑफ केयर्स के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जो मुझे मान सम्मान आज दिया उससे अभिभूत हूँ वास्तव में व्यापारी के हित में काम करने एवं व्यापारियों की आवाज़ को बुलंद करने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स की बड़ी भूमिका होती है।