Uncategorized
पिंडदन कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक होरा
धमतरी। स्वर्गधाम सेवा समिति द्वारा 587 लाशों को पिंडदान किया गया जिसमे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा पहुंचे और। समिति के अशोक पवार एवंत गोलछा द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उनके साथ विक्रांत शर्मा टिकेंद्र गजेंद्र तोमेश सिन्हा उपस्थित थे।