Uncategorized
डेनियल पब्लिक स्कूल मंदरौद के बच्चों का राज्य स्तरीय नेटबाल में चयन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। डेनियल पब्लिक स्कूल मंदरौद के 11 होनहार छात्र छ.ग. के बिलासपुर में 01 से 02 दिसम्बर 2023 तक आयोजित तीसरी सब जुनियर स्टेट लेवल नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक आर. के. साहू, प्राचार्य. एम. के. साहू, शिक्षिका-उपासना पवार, पालक समिति अध्यक्ष- राजाराम साहू, सचिव – सुनील यादव एवं समस्त शाला परिवार ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।