शहर के मुख्य मार्गो में बढ़ा यातायात का दबाव
सिहावा व रायपुर रोड में लग रही ट्रको की कतार, बढ़ी दुर्घटना की आंशका
धमतरी। शहर के मुख्य मार्गो में इन दिनों यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। जिससे हर दुर्घटनाओं की आंशका बनी रहती है। लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे है। सबसे ज्यादा सिहावा रोड व रायपुर रोड पर जाम की स्थिति बन रही है। इसके दो मुख्य कारण बताये जा रहे है। एक सरकारी गोदाम में चावल जमा करने लगने वाले ट्रको की कतार व जगदलपुर मार्ग में सड़क मरम्मत कार्य के चलते डायवर्ट मार्ग।
बता दे कि विगत कई दिनों से केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत का कार्य जारी है जिसके चलते रायपुर से बस्तर मार्ग पर चलने वाली भारी वाहनों को बोराई से होते हुए सिहावा मार्ग से धमतरी प्रवेश कराया जा रहा है। जिसके पश्चात वाहने रायपुर की ओर जा रही है। इससे सिहावा व रायपुर रोड पर यातायात का दबाव एकाएक कई गुणा बढ़ गया है। रोजाना इन मार्गो पर ट्रको की कतार लग रही है। जिससे दुर्घटना की आंशका बढ़ गई है। वर्तमान में कस्टम मीलिंग का कार्य जारी है। मीलिंग पश्चात मिलर्स द्वारा चावल को नान व एफसीआई में जमा कराने ट्रक भेज रहे है। रायपुर रोड स्थित वेयर हाऊस व एफसीआई गोदाम में ट्रको की कतार लगती है। जिससे भी आवागमन भी प्रभावित होता है और जाम की स्थिति बनती है। बता दे कि सिहावा रोड पर लगातार ओव्हर लोड भारी वाहनो केे चलने से सड़कों की दशा खराब होने की आंशका बढ़ गई है।