पीडी व सोरिद नालों का आयुक्त ने किया निरीक्षण
आयुक्त के सुबह निरीक्षण से निगम के सभी विभाग के कर्मी रहते है सचेत
धमतरी । आयुक्त विनय कुमार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर सुपरवाइजर तक मानसून की बारिश शुरू होने से पूर्व बड़े नालों व छोटी नालियों की सफाई के प्रति सजग हो गए हैं। शुक्रवार को नगर आयुक्त विनय कुमार व उपायुक्त पी सी सार्वा ने सुबह निरीक्षण के दौरान नालों व नालियों की सफाई का निरीक्षण करते नजर आए। सबसे पहले उन्होंने सोरिद नाला में चले रहे सफाई कार्य का जायजा लिया। पुल में बारिश के दिनों में होने वाले जलजमाव स्थल पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि बारिश शुरू होते ही जलजमाव वाले स्थलों पर मोटर पंप से पानी खींचने की व्यवस्था रखें, ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। वहीं उन्होंने कहा कि नालियों के उपर अतिक्रमण करने वालों पर इंफोर्समेंट टीम कार्रवाई करे। गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में 60 फीसद नालों व नालियों की सफाई कराई जा चुकी है। शहरी क्षेत्र में सिस्टमेटिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। कई जगहों पर नालियों का स्लोप ऊपर-नीचे है, जिसके कारण अत्यधिक बारिश की स्थिति में पानी का तेजी से बहाव नहीं हो पाता। कुछ जगहों पर ऐसी स्थिति है कि जिस जगह पर नाली का निर्माण कराया गया है, वहां पर पाच सौ मीटर की दूरी तक मकान-ही मकान बने हए हैं। इस कारण उस जगह पर नाली की सफाई कराने में परेशानी हो रही है।
नगर वासियों से अपील है कि घरों से निकलने वाले कचरा को सीधे नालों या नालियों में न डालें, डो-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाले नगर निगम के वाहन में दें ताकि नाली का बहाव उचित बना रहे। उन्होंने पीडी नाला का भी इंस्पेक्शन किया इसकी सफाई की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। आज के निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप, सहायक अभियंता महेंद्र जगत, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शेरखान, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमस देवांगन एवं नमिता नागवंशी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।