जनहित के विभिन्न मांगो को लेकर समाजसेवियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
धमतरी। मुख्यमंत्री से समाज सेवी शिवा प्रधान, सन्नी छाजेड़ खेमराज साहू ,लक्ष्मण साहू, रितु प्रधान ने मुलाकात कर विभिन्न मांगो को रखा जिनमें धमतरी कुरुद नगरी के अस्पताल में ब्लड बैंक, वेंटिलेटर एम्बुलेंस, जिला अस्पताल में ब्लड सेंटर में कार्पनेट स्टार्ट कराना जिसमें प्लाज्मा ब्लड उपलब्ध हो जाये, ड्रामा सेंटर खोलने, विशेषज्ञ डाक्टर की कमी दूर कनरे, कुस्ती संघ एवं क्रीडा भारती के विषय में चर्चा, कुश्ती मेट और कवर गद्दा की मांग, बस स्टैण्ड धमतरी में निगम की दुकान बनाने की मांग, नगरी अस्पताल में सोनोग्राफी, पुलिस बल की मांग तथा थानो में पेट्रोलिग गाड़ी की मांग, दिव्यांग बच्चों के लिए नगरी में भवन की मांग, नगरी में मानसिक रूप से घुमन्तु बुजुर्ग व्यक्ति के लिए भवन की मांग, सर्व सुविधा युक्त अस्पतालो में आयुष्यान कार्ड को चालु करने की मांग, साथ ही नार्मल डिलवरी, आपरेशन से डिलवरी और कई प्रकार की बीमारियों का इलाज हो पाए। कुश्ती संघ के लिए भवन की व्यवस्था की मांग रखी गई। इस दौरान हटकेश्वर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक द्वारा मुख्यमंत्री को कर्मा जयंती में शामिल होने का आंमत्रण दिया गया।