धमतरी विधानसभा में टिकट पाने कांग्रेस में लगी है दावेदारों की कतार
युवा, महिला नेत्रियो के साथ ही वरिष्ठ नेता भी है संभावित उम्मीदवार
धमतरी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव पूर्व कभी भी आचार संहिता लग सकता है। ऐसे में चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हो रही है। जिसमें पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा, पूर्व पीसीसी सचिव व युवा नेता आनंद पवार, प्रदेश कांग्रेस स. महामंत्री, योजना व रणनीति समिति सदस्य पंकज महावर, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायात वन सभापति कविता योगेश बाबर, जनपद अध्यक्ष धमतरी मनीषा साहू, कृषि उपज मंडी धमतरी अध्यक्ष ओंकार साहू के नाम प्रमुखता से लिये जा रहे है। बता दे कि वैसे तो धमतरी विधानसभा से 64 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की है। लेकिन इनमें से उक्त नेताओं के नामों की चर्चा जोर शोर हो रही है। जबकि अधिकांश ऐसे दावेदार है जिनके नाम की चर्चा बिल्कुल भी नहीं है। पार्टी द्वारा एक ही उद्देश्य जीत को आधार बनाकर टिकट वितरण करेगी। जिसके लिए प्रत्येक दावेदारों के जीत की संभावनाओं को टटोला जा रहा है। और वर्तमान में परिस्थितियों में जिस दावेदार की जीत की संभावना सबसे ज्यादा रहेगी उक्त दावेदार को ही पार्टी प्रत्याशी बनाएगी। इसलिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ ही कई युवा महिला दावेदार भी टिकट की दौड़ में शामिल है। वैसे तो धमतरी विधानसभा में पल-पल परिस्थिति बदल रही है चर्चाओं का बाजार गर्म है। रोज नये दावेदारों के नाम को टिकट का प्रबल दावेदार बताया जाता है। लेकिन इन कयासो व चर्चाओं पर विराम टिकट की घोषणा के बाद ही लग पायेगा। लेकिन दावेदार अपनी टिकट कन्फर्म मानकर लगातार सामाजिक धार्मिक व सेवाभावी कार्यो में सक्रिय है। पार्टी के आयोजनों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि पार्टी किस पर विश्वास जताती है।
सिहावा विधानसभा में खामोशी
जिले के तीन विधानसभाओं में धमतरी व कुरुद में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा आम है आमजनता के साथ ही कांग्रेस नेताओं में भी उत्सुकता नजर आ रही लेकिन इसके विपरित सिहावा विधानसभा में न तो अपेक्षाकृत जनता में और न ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है। वैसे तो सिहावा में कई नेताओं ने दावेदारी की है लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम पर ही मजबूती नजर आ रही है।