कौहाबाहरा व मारदापोटी में चलाया गया सायबर जागरूकता अभियान
थाना प्रभारी दुगली द्वारा ग्राम कौहाबाहरा के ग्रामीणों एवं युवाओं एवं महिलाओं को सायबर जागरूकता अभियान चलाकर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड लॉटरी, ऑफर , ऐप, गेम, लक्की ड्रॉ, केवाईसी अपडेट ऐप के माध्यम से लोन, ऑनलाइन डिलीवरी का ऑफर देकर, अन्य विभिन्न धोखाधड़ी के संबंध में लोगों को साइबर संबंधी अपराध के बारे में बताकर जागरूक किया गया।कार्यक्रम में थाना प्रभारी दुगली ने ग्राम कौहाबाहरा में उपस्थित लोगों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए।
उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी। धमतरी पुलिस थाना केरेगांव ग्राम मारदापोटी के ग्रामीणों एवं युवाओं को “सायबर जागरूकता अभियान चलाकर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड लॉटरी, ऑफर , ऐप, गेम,लक्की ड्रा, केवाईसी अपडेट ऐप के माध्यम से लोन, ऑनलाइन डिलीवरी का ऑफर देकर, अन्य विभिन्न धोखाधड़ी के संबंध में लोगों को साइबर संबंधी अपराध के बारे में बताकर जागरूक किया गया।सायबर तकनीकी सेल की टीम द्वारा नवरंग गरबा में आये युवाओं एवं पुरुष एवं महिलाओं को “सायबर जागरूकता अभियान चलाकर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड लॉटरी, ऑफर , ऐप, गेम, लक्की ड्रॉ, केवाईसी अपडेट ऐप के माध्यम से लोन, ऑनलाइन डिलीवरी का ऑफर देकर, अन्य विभिन्न धोखाधड़ी के संबंध में लोगों को साइबर संबंधी अपराध के बारे में बताकर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी दुगली निरी.श्री टूमन लाल डडसेना,प्रआर.सत्येंद्र दीक्षित, आरक्षक शिवचरण कुर्रे, घनश्याम साहू, ईश कुमार टंडन एवं थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह,आर.राजू भारद्वाज, नागेंद्र पांडेय,सायबर तकनीकी सेल से प्रभारी, निरीक्षक सन्नी दुबे,प्रआर. देवेन्द्र राजपूत,लोकेश नेताम,आर. धीरज डडसेना, कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर, योगेश ध्रुव,योगेश नाग, बीरेंद्र सोनकर,आनंद कटकवार,मुकेश मिश्रा, दीपक साहू,मनोज साहू, विकास द्विवेदी,फनेश साहू का योगदान रहा है।