Uncategorized
बठेना वार्ड में चाबी से हमला कर हत्या करने वाला आरोपी तत्काल गिरफ्तार
मृतक द्वारा आरोपी को गाली गलौज करने से मना करने पर गुस्से से गाड़ी के चाबी से सीने में किया गया था वार
आज (मृतक) भरत सिन्हा पिता हरिराम सिन्हा 46 साल निवासी बठेना पारा जेल रोड धमतरी को शाम 6.30 बजे आरोपी चेतन 19 साल निवासी बठेना पारा जेल रोड गली नंबर 3 यादव द्वारा आपस में बठेना पारा सिन्हा किराना दुकान के सामने लड़ाई झगडा करते हुए गाली गलौज कर रहा था उसी समय मृतक अपने घर तरफ गली से निकला और आरोपी को गाली गलौज करने से मना किया, तब आरोपी अपने मुठ्ठी में नुकीले चाबी को फंसाकर उसके सीने में एक वार किया, जिससे मृतक वही पर गिर गया। जिसको तत्काल डीसीएच अस्पताल इलाज हेतु लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया।धमतरी पुलिस कोतवाली थाना द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली में धारा 103(1) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जायेगा।