मणिपुर की घटना में पीएम मोदी सख्त -उमेश साहू
दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा - पीएम मोदी

धमतरी. मणिपुर में आदिवासी भाई बहनों पर जो घटना घटी है इस घटना से पूरा देश आहत हुआ है पूरे देश के भीतर उस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा हो रही है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में मानसून सत्र में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी अपना बयान दिए की घटना चाहे कहीं का भी हो मणिपुर के घटना में राजनीतिक वाद विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महत्व समझते हुए और नारी का सम्मान करते हुए कोई भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ऐसा देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है।
आगे उन्होंने अपनी बात कहते हुए कहा की इस घटना को अंजाम देने वाले पाप और गुनाह करने वाले लोग कितने हैं कौन हैं वह अपनी जगह पर है लेकिन इस घटना से पूरे देश की बेइज्जती हो रही है।
उन्होंने राज्य सरकार को भी निर्देशित किया की कानून व्यवस्था को मजबूत करें कानून अपनी पूरी शक्ति से दोषियों पर कदम उठाएं।निश्चित रूप से इसके पूर्व में भी जब जब देश के ऊपर समस्याएं आई है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी राजनीतिक भावनाओं से उठकर सभी को एक दृष्टि में देखते हुए सब को न्याय दिलाने का कार्य किए हैं और निश्चित रूप से मणिपुर की घटना में भी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।
