सामान्य सभा नहीं होने से जाति प्रमाण पत्र संकल्प नहीं हुआ पारित, भटक रहे हितग्राही – नरेंद्र रोहरा
निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकारी योजनाओं से जनता हो रही वंचित, महापौर को लेनी होगी जिम्मेदारी
धमतरी। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति- जनजाति के कई लोगों का जाति संबंधी दस्तावेज न होने, पुराने दस्तावेजों के क्षतिग्रस्त होने अथवा पूर्व के नगरीय निकाय की जन्म-मृत्यु पंजी में जाति का कालम न होने के कारण जाति का उल्लेख न होने की वजह से नहीं बन पाया है। ऐसे जरूरतमंद पात्र लोगों का जाति प्रमाण-पत्र यानी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण-पत्र बनाने सरकार ने गाइड लाइन जारी किया था जिसमे निगम के सामान्य सभा में संकल्प पारित कर उन्हें जाति प्रमाण पत्र की अनुज्ञा पत्र जारी की जाती थी। जिसके तहत 2022 में सामान्य सभा में बहुत से हितग्राहियों को इसका लाभ मिला था । जिससे उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा मिली थी। नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बताया कि निगम कार्यालय में अनेक आवेदन जमा है जो कि निगम के बजट सभा 2023 -24 में पास किया जाना था लेकिन महापौर विजय देवांगन सभा से बजट छोड़ भाग गए जिसे सामान्य सभा स्थगित कर दी गई थी जिससे किए आवेदन किए गए हितग्राहियों को दर-दर भटकना पड़ जिसे शासन के अनेक योजनाओं का लाभ से वंचित होना पड़ रहा है एवं बच्चों के स्कूल में एडमिशन छात्रवृत्ति एवं अनेक कारणों से अहित हो रहा है जिसके जिम्मेदार कौन है। एवं इन अगर इन सभी का प्रमाण पत्र कब कैसे बनेगा यह चिंता कौन करेगा महापौर को इसका जवाब देना चाहिए पार्षदगण राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी, रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।