वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जैन एवं जिला महामंत्री कविंद्र के निवास पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
धमतरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव 2 दिन के धमतरी जिले के प्रवास पर हैं। मंगलवार सुबह श्री साव ने सिहावा विधानसभा के कोर ग्रुप एवं पूर्व पदाधिकारियों की बैठक ली उसके पश्चात देर शाम तक जिला भाजपा कार्यालय मे कोर ग्रुप तथा पूर्व पदाधिकारियों की मैराथन बैठक ली । इस दौरान उन्होंने चुनाव की दृष्टि से 15 से अधिक विशेष कार्य हेतु प्रमुख नेताओं के मध्य कार्यविभाजन किया । बैठक के उपरांत श्री साव एवं वरिष्ठ नेताओं ने रात्रि भोजन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व श्रीमती जानकी पवार के निवास पर किया तथा उनके परिवारजनों तथा समाज जनों से मुलाकात की।
श्री साव सहित नेता गण शहर के सुप्रसिद्ध गोकुल पान ठेले पर खड़े होकर पान का आनंद लेते हुए स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। रात्रि विश्राम पीडब्लूडी विश्राम गृह मे करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने सुबह वयोवृद्ध भाजपा नेता गजराज जैन तथा जिला महामंत्री कविंद्र जैन के निवास पहुँच कर परिवार जनों से सौजन्य भेंट की । श्री साव के साथ जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, संगठन सह प्रभारी हलधर साहू, रामु रोहरा, अरविंदर मुंडी, डेनिस चंद्राकर, खुबलाल ध्रुव, सूरज शर्मा सहित प्रमुख नेतागण भी श्री जैन के निवास पहुँचे ।