Uncategorized

शहर में विकास कार्यों के लिए 638 लाख रुपये की मिली स्वीकृति

धमतरी विधायक द्वारा झूठी श्रेय लेने का किया जा रहा प्रयास :- कांग्रेस पार्षद दल, ब्लॉक कांग्रेस शहर

धमतरी. शासन के द्वारा धमतरी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 638 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिस पर राजनीति शुरू हो गई है विधायक रंजना साहू के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नागरिकों की मांग पर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 65 लाख रुपये की विकास कार्य स्वीकृत कराने की बात कही गई थी. जिस पर कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा विधायक पर झूठा श्रेय लेने का प्रयास बताया है. कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने विधायक को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि विधायक महोदया क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों पर झूठी श्रेय लेने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम-2023 में 10 करोड़ की राशि धमतरी नगर निगम के विकास कार्य हेतु घोषणा की गई थी. जिस पर विभागीय मंत्री शिव डहरिया के द्वारा महापौर विजय देवांगन के अनुशंसा के आधार 638 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिनमे से कुछ विकास कार्य अपना बता कर विधायक महोदया झूठी श्रेय लेने का प्रयास कर रही है. शासन द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों पर झूठा श्रेय लेने विधायक महोदया का पुराना नाता रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में नकारने के बाद कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में शहर याद आ रही है यदि वे स्वयं एक भी बार अपने खुद के दल के पार्षदों के साथ बैठाकर नगर विकास की कोई योजना बनाएं है तो बता दे शहर की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. पार्षद नीलू पवार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास कार्य तेज गति से हो रही है. पिछले 15 वर्षों के भाजपा शासनकाल के दौरान शहर के नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे थे आज नगर निगम में महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह सहित पूरी निगम की टीम शहरी क्षेत्र में विकास के साथ-साथ लोगों की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे. विधायक महोदया का विकास कार्यों में झूठी श्रेय लेने का पुराना नाता रहा है. जो प्रयास आज भी जारी है क्षेत्र की जनता जागरूक है और वह भली-भांति जानती है लोगों की हित की लड़ाई कौन लड़ रही है. ब्लॉक कांग्रेस शहर 01 के अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा कि महापौर जी द्वारा लगातार निगम क्षेत्र में विकास कार्य करवाया जा रहा है. 638 लाख के विकास कार्यों से निश्चित ही शहरवासियों के मूलभूत आवश्यकता है पूर्ण होगी. भाजपा के लोग अपने विधायक की नाकामी छुपाने महापौर के ऊपर आरोप लगाते. और विधायक के द्वारा महापौर द्वारा कराए गए विकास कार्यो पर झूठी श्रेय लिया जाता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर 02 के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ने कहा कि विधायक महोदया ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों को लेकर श्रेय लेने की राजनीति करती आ रही है जो सर्वविदित है कोलियरी-खरेंगा-झुरातराई मार्ग में झूठी श्रेय लेने पर पदयात्रा के दौरान उनके ही पार्टी के नेताओं के द्वारा काला झंडा दिखाकर विरोध किया गया. निष्क्रिय विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले विधायक महोदया अब शहरी क्षेत्र के कार्यों में झूठी श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। निगम क्षेत्र में इन कार्यो की मिली है स्वीकृति. हटकेशर वार्ड क्रमांक 01 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य 25.00, नया बस स्टैण्ड परिसर में आधुनिक शौचालय निर्माण कार्य 26.24, सदर दक्षिण वार्ड क्रं. 24 में कैलाश सोनकर घर से मुकेश सोनकर बाड़ी तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.77, सदर दक्षिण वार्ड क्रं. 24 में उमेश डेयरी से अरूण पान ठेला तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 2.20, औद्योगिक वार्ड क्र. 07 में ओरकल पब्लिक स्कूल से राज किराना से एनएच 30 तक सीसी रोड निर्माण कार्य 16.91, बनियापारा वार्ड क्रं. 28 में वैष्णवी मंदिर से अख्तर भाई दुकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य 11.60,नयापारा वार्ड क्रं. 32 में सरजू गली घर से विष्णु होटल तक सीसी रोड निर्माण कार्य 10.60, विध्यवासिनी वार्ड क्र.18 में महेश पटवा घर से अखिलेश सोनकर घर से शैलेन्द्र पटेल घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.83,विंध्यवासिनी वार्ड क्रं.18 में कमलनारायण घर से कुन्ती बंजारे घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.93,सोरिद वार्ड क्र. 35 में विक्टोरिया घर से लेकर अनमोल दौलत घर तक (डिपोपारा) सीसी रोड निर्माण कार्य 5.17,सोरिद वार्ड क्रं. 35 में बागतराई रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड सोरिद वार्ड में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 24.17, सोरिद वार्ड क्र. 35 में स्क्रीनिंग मशीन हेतु शेड निर्माण कार्य 7.05, सोरिद वार्ड क्र. 35 में एन.एच. 30 से लेकर मसीह सर घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 4.25, नवागांव वार्ड क्र. 08 में नूरजहा मेडम घर से इंद्राणी घर होते हुए हुए रजनी घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 7.39, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में हबीबुन्निशा घर से गुस्तफा घर से होते हुए महबूब अली घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य4.08, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में हबीबुन्निशा घर से मुस्तफा घर से होते हुए महबूब अली घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.91, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में महावीर प्रसाद गोयल घर से दुवेराय साहू घर तक सीसी रोड 3.71, सोनिया पोपट घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.71, गोकुलपुर वार्ड क्र. 23 में सोनकर किराना से कुलेश्वर दिवान घर से छात्रावास तक सीसी रोड निर्माण कार्य 7.27, गोकुलपुर वार्ड क्र. 23 में गनपति होटल रोड से कांस करते हुए भटगांव चौक शंकर मंदिर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 4.25, महंत घासीदास वार्ड क्र. 12 में श्रीराम चौक से भागवत चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य 6.00, महंत घासीदास वार्ड क्र. 12 में दशरथ साहू घर से श्यामलाल देवांगन घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.08,जालमपुर वार्ड क्र. 17 में दुर्गा चौक से अर्चना देवागन घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 5.66,जालमपुर वार्ड क्रं. 17 में गजाधर पटेल घर से राजेश लोधी घर तक पी.सी.सी नाली एवं क्रॉस नाली निर्माण कार्य 0.70, कोष्टापारा वार्ड क्रं. 16 में संतोषी घर से लेकर शेखर विश्वकर्मा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.80, कोष्टापारा वार्ड क्र. 16 में रमादेवी घर से शिव कुंभकार घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.60, कोष्टापारा वार्ड क्र. 16 में संतोषी देवांगन घर से पटेल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 3.80, कोष्टापारा वार्ड क्र. 16 में साहू गुरूजी घर से दुर्गेश साहू घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.79, कोष्टापारा वार्ड क्र. 16 में बृजमोहन देवांगन घर से शंकर कुंभकार घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 2.72, बठेना वार्ड क्र. 06 में पुष्पा सिन्हा घर से त्रिवेणी सिन्हा घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.00, मराठा पारा वार्ड क्रं. 26 में मंदरमाई गली गौरा गौरी चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 13.27, मराठा पारा वार्ड क्र. 26 में स्वास्थ्य केन्द्र गौरा चौरा के पास आर.सी.सी. नाली एवं स्लैब निर्माण/मरम्मत कार्य 0.58, डाकबंगला वार्ड क्र. 38 में महाराणा प्रताप गार्डन से लेकर जोधापुर स्कूल के सामने तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 13.35, डाकबंगला वार्ड क्र. 38 में कृष्णा चंदेल घर से राजकुमार नारम पर तक सीशी रोड निर्माण कार्य 1.99, डॉ भीमराव अम्बेडर वार्ड क 34 में सेमन देवांगन घर (आकाश गंगा) से कविता यादव घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.02, सुभाषनगर वार्ड के 40 में पानी टंकी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.02, महात्मागांधी वार्ड क्र. 20 में सबल सपहा घर से ओमप्रकाश ठाकुर घर तक सी. सी. रोड निर्माण 8.05, स्वामी विवेकानद वार्ड क्र. 37 में रानी महोबिया घर से निर्मल साहू घर से शारदा गौर, संतकुमार घर से नितिन राठौर घर तक आरसीसी नाली 5.20, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र. 05 में गुजराती कॉलानी में इलेक्ट्रिक पोल से चन्द्राकर घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य 15.04,सुंदरगंज वार्ड क्र. 04 में विद्युत पोल से महालक्ष्मी एवं वर्धमान से प्रेमिल घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10.00, महिमासागर वार्ड क्र. 21 मे मेनरोड रतन कॉलोनी (अटल आवास) से मंदिर तक बी. टी. रोड 14.50, सदर दक्षिण वार्ड क्रं. 24 में मराठा मंगल भवन के पास बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 9.90, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 37 में दामा घर से टिमटिम गामेंट रोड तक सी. सी. रोड निर्माण कार्य 3.31, सुभाष नगर वार्ड क्र. 40 में कांटा तालाब के पास इंटरलॉकिंग कांक्रीट ब्लाक का निर्माण एवं विकास कार्य 8.00, अर्जुनी नाका से कृषि उपज मण्डी श्यामतराई तक डिवाईडर में पेंटिंग एवं रिपेरिंग कार्य 7.00, दानीटोला गौठान में शेड निर्माण कार्य 10.00, महात्मागांधी चौक का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य 13.49,

इंदिरा गांधी चौक का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य 28.79, पुत्री शाला चौक का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य 4.40, राजीव गांधी चौक का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य 10.24,
नयापारा वार्ड क्र. 32 में शीतला मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य 8.86, नयापारा वार्ड क्र. 32 में बजरंग मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.45, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में नरेश यादव घर के बाजू सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.00, शीतालापारा वार्ड क्र. 02 में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष ( किचन) निर्माण कार्य 5.98, हटकेशर वार्ड क्र. 01 में साहेब रेस्टोरेट के सामने बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 9.71, हटकेशर वार्ड क्रं. 01 में जिम भवन निर्माण कार्य 14.61, पोष्ट ऑफिस वार्ड क्र. 27 में भैरव मंदिर के पास सामुदायिक भवन में किचन रोड निर्माण कार्य 6.73,सदर दक्षिण वार्ड क्र. 24 स्थित मंगल भवन में पेवर ब्लाक लगाने एवं अन्य कार्य 9.20,बनियापारा वार्ड क्रं. 28 में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 7.74, ब्राम्हणपारा वार्ड क्रं 15 में राजू सोनी घर के सामने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.00, नालियों के लिए स्लेब निर्माण कार्य 15.00, नयापारा वार्ड क्र. 32 में राकेश इसाई घर से रामकुमार घर तक आरसीसी नाली निर्माण 2.46, नवागांव वार्ड क्र. 08 में उमंग चौक के सामने सीसी रोड 3.30, जालमपुर वार्ड क्रं 17 में रोशन साहू घर से नवानदी पुल तक सीसी रोड 8.83, सदर दक्षिण वार्ड क्र. 24 में सामुदायिक शौचालय के सामने सीसी रोड निर्माण 5.51, सदर दक्षिण वार्ड क्र. 24 में सामुदायिक शौचालय के सामने आरसीसी नाली निर्माण कार्य 2.91, सदर दक्षिण वार्ड क्र. 24 में रानी बगीचा के पास आरसीसी टोव बाल एवं सीसी रोड निर्माण कार्य 3.46, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में शरीफ रोकडिया घर से शर्मा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.43, डॉ.भीमराव अम्बेडर वार्ड क्र. 34 में नवकार हास्टल के पीछे सीसी रोड निर्माण कार्य 15.23, डॉ.भीमराव अम्बेडर वार्ड/ टिकरापारा वार्ड में डॉ. ए रसीद घर से अम्बेडकर पुलिया तक नाले के वाल का एक्टेशन कार्य 7.55, बठेना वार्ड क्र. 06 में दूजराम सिन्हा घर से उर्मिला यादव घर तक आरसीसी नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य 1.97, बठेना वार्ड क्र. 06 में दूजराम सिन्हा घर से उर्मिला यादव घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य 3.84, बठेना वार्ड क्र. 06 में राजू निर्मलकर से लेकर अजय सोनी एवं मानिक राम से लेकर खिलावन धूव घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 4.24,पोष्ट आफिस वार्ड क्र. 27 में गली नं. 03 गौरव पथ रोड से आर.पी. गोस्वामी घर से होते हुए भारत मिश्रा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 4.31,पोष्ट आफिस वार्ड क्र. 27 में गली नं. 02 गौरव पथ रोड से शिव साहू घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.47, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 37 में इंदर रामरख्यानी घर के पास से मदन घर से होते हुए पुतली निवास तक सीसी रोड निर्माण कार्य 8.59, रिसाई पारा पूर्व वार्ड क्र. 30 में आटा चक्की से लेकर जायका जहान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.21, सुंदरगंज वार्ड क्र. 04 में स्थानक भवन से नूतन पब्लिक स्कूल तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 5.15, मराठापारा वार्ड क्रं. 26 में अनील रंगोली भण्डार से लेकर मनोज पवार घर तक आरसीसी नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य 8.75
पोष्ट ऑफिस वार्ड क्रं. 27 में छ. ग. महतारी चौक निर्माण एवं विकास कार्य 20.33,नवागांव वार्ड में मुक्तिधाम का विकास एवं मरम्मत कार्य 10.00,
डॉ.भीमराव अम्बेडकर वार्ड स्थित आमातालाब में घाट निर्माण कार्य 3.99,सोरिद वार्ड में लीमाही तालाब में पचरी निर्माण कार्य 3.49, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में हरप्रीत सिंग गिल घर से शिव टेलर्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1.07, महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में चेंजिंग रूम निर्माण कार्य 1.45, महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में वॉश रूम निर्माण कार्य 1.55, रामपुर वार्ड में पूर्णिमा गुप्ता घर से रमेश हिरवानी घर होते हुए राजकुमार हिरवानी पर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 3.33,
सोरिद वार्ड डीपोपारा में मॉडल स्कूल के पास सुलभ शौचालय का मरम्मत कार्य 1.41, गोकुलनगर वार्ड स्थित कलार तालाब में प्रोटेक्शन वॉल का मरम्मत कार्य 1.86, गोकुलनगर वार्ड में शिव चबूतरा देवलाल साहू घर के पास सी.सी. रोड निर्माण काय 1.12, गोकुलनगर वार्ड में मयूरी पवार से रविन्द्र प्रसाद गुप्ता से रंजना देवांगन घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 13.41, गोकुलनगर वार्ड में मयूरी पवार से रविन्द्र प्रसाद गुप्ता से रंजना दिवान घर से गेन नाली तक आर.सी.सी. नाली का मरम्मत कार्य 7.18, विध्यवासिनी वार्ड में नवानदी तालाब में पचरी निर्माण कार्य 2.83, टी.व्ही.एस.शो-रूम से नाहर घर तक सी. सी. रोड निर्माण कार्य 11.35,

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!