Uncategorized
मराठा पारा में कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ
धमतरी। धमतरी विधानसभा के अन्तर्गत मराठापारा वार्ड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने शनिवार को चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू को विजयी बनाने प्रत्येक कार्यकर्ता जी जान से जुट जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, विपिन साहू, आनंद पवार, बृजेश जगताप, अरविंद दोशी, अनूराग मसीह, मोहन लालवानी, आलोक जाधव, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, सलीम रोकडिय़ा, नीलू पवार, राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डेय, प्रकाश पवार, संजय डागौर,बाबी पवार, संभाजी जगताप, दुष्यंत घोरपड़े, आशुतोष खरे, रितेश पवार, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।