विशेष अभिषेक पूजन के साथ रानी सती दादी का किया गया अलौकिक श्रृंगार
धमतरी। रानी सती दादी के दो दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। रतनलाल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, कमल अग्रवाल आदि भक्तों ने बताया कि रायपुर रोड़ में स्थित रानी सती दादी का नारायणी धाम है। जहां हर साल भादो मास के अमावस्या तिथि पर उत्सव मनाया जाता है। दो दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ दो सितंबर को रानी सती दादी की विशेष अभिषेक एवं पूजन के साथ हुआ। खास बात यह है कि रानी सती माता का साल में एक बार इसी दिन अभिषेक किया जाता है। इसलिए भक्तों ने इस अनूठे अभिषेक में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पश्चात दोपहर बारह बजे माता का अलौकिक श्रृंगार किया गया।
साढ़े बारह बजे माता को मेंहदी लगाने की रस्म अदा की गई। उक्त मेंहदी के लिए सबसे पहले नाम आने वाले चयनित चार सदस्यों द्वारा ही मेंहदी लगाने की परंपरा है। इसका निर्वहन बखूबी किया गया। दो दिन के उत्सव में रानी सती दादी की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है। इसलिए इस खास दिन का भक्तो को बेसब्री से इंतजार रहता है। वही तीन सितंबर को सुबह रायपुर के तरुण सोनी द्वारा मंगलपाठ संपन्न कराया जाएगा। पश्चात महाआरती सहित अन्य विविध कार्यक्रम उपरांत प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर प्रमोद गोयल, साहिल अग्रवाल, शैलू गोयल, सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, वीणा गोयल, कविता अग्रवाल प्रियेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सरिता गोयल, रिंका गिनोरिया, पायल अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सहित अन्य मौजूद थे।