Uncategorized
केंदीय बजट ने फिर सही वर्गों को निराश किया है -आकाश गोलछा
शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर से केंदीय बजट ने मध्यम वर्ग को ठगने का काम किया है, बजट में केवल चंद पूंजीपतियों को लाभ और सरकार के दो सहयोगी दल को खुश करने का काम किया गया है।आम आदमी के जीवन से संबंधित कुछ भी राहत इस बजट में नही है। बजट का सार केवल सरकार को बचाए रखना प्रतीत होता है, पिछड़े राज्यों को सहायता जरूरी है पर विकास पर बढ़ रहें नए राज्य छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कहा तक उचित है। इस बजट से चारो ओर घोर निराशा है।मोदी सरकार ने जनता की उम्मींदों पर पानी फेरा है.गाँव गरीब किसान के लिए इस बजट में कुछ ख़ास नहीं है.हर बार की तरह यह बजट भी जुमला ही साबित होगा.पहले किये गए घोषणाओं को मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है और अब नए जुमलो का पुड़िया जनता को थमाया गया है.