देवउठनी एकादशी के साथ शादियों का मंगल मुहुर्त हुआ प्रारंभ, मई-जून में नहीं है कोई मुहूर्त
योगनिद्रा से जागे भगवान विष्णु, साल भर से शादियों के है 55 शुभ मुहूर्त
धर्मशाला, होटल, टेंट, केटरिंग, बाजा, डीजे आदि की हो रही बुकिंग, कपड़े आभुषण, बर्तन इलेक्ट्रानिक्स का बढ़ेगा व्यापार
धमतरी. कल देवउठनी एकादशी के साथ ही योग निद्रा से भगवान विष्णु जागते है। इसके साथ ही मंगल कार्य प्रारंभ होता है। इसलिए देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों का शुभ मुहूर्त भी प्रारंभ हो गया है।
बता दे कि हिन्दू धर्म में कार्तिक माह बहुत महत्वपूर्ण होता है। कार्तिंक महीने में कई पर्व और त्यौहार ऐसे पड़ते है जो अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते है। इसी महीने में 4 माह से बंद मांगलिक कार्य पुन: प्रारंभ होते है। भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना कर उन्हें योग निद्रा से जगाया जाता है। उनके जागते ही मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते है। इसलिए 23 नवम्बर से ही मांगलिक कार्य प्रारंभ हो चुके है। कल भी शादिया हुई और इस माह कुल मुहूर्त 23, 24, 27, 28, 29 नवम्बर को शादी का शुभ मुहूर्त है। दिसम्बर में 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15 को मुहूर्त है। इसी प्रकार साल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त 18 जनवरी, 21 जनवरी,22 जनवरी, 29 जनवरी, 30 और 31 जनवरी का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है. तो वहीं फरवरी माह में 1 फरवरी, 6 फरवरी, 14 फरवरी ,17 फरवरी, 18 फरवरी तथा मार्च महीने में 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च 8, मार्च और 9 मार्च, अप्रैल महीने में 18 अप्रैल ,19 अप्रैल, 20 अप्रैल ,21 अप्रैल और 22 अप्रैल, तथा जुलाई महीने में 9 जुलाई, 11 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई इसके अलावा नवंबर महीने में 12 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवंबर , 22 नवंबर, 23 नवंबर, 25 नवंबर, 28 नवंबर और 29 नवंबर तथा दिसंबर महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर ,9 दिसंबर ,10 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर विवाह का शुभ मुहूर्त है। साल भर लगभग 55 शुभ मुहूर्त है।
शादियों का सीजन शुरु होने के साथ ही व्यापार और बाजार में रौनक बढ़ेगी। लोग शादी की तैयारियों में जुट गये। जिनके शादियों तय हो चुके है। वे नवम्बर से फरवरी के बीच शादियां करने की ज्यादा सोंच रहे है। ऐसे में होटल, धर्मशाला रिसार्ट आदि की बुकिंग पहले करा रहे है। इसके अतिरिक्त सेम डेट पर ज्यादा शादियां होने के कारण बाद में परेशानी न हो इसलिए किराया भंडार, टेंट, केटरिंग, गाडिय़ा, डीजे बाजा की भी एडवांस बुकिंग करा रहे है। शादी सीजन के चलते आभूषणों, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, गाडिय़ां आदि की डिमांड बढ़ जाते है। इसलिए व्यापार में तेजी आएगी।