Uncategorized
चौकी बिरेझर द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा कचना अंबेडकर चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी किशोर टंडन उर्फ करन पिता सोनसाय टंडन 22 वर्ष कचना के कब्जे से थैले के अंदर 5 पौवा देशी मशाला कीमती 550 रूपये,4 पौवा आईकान प्रीमियम व्हिस्की 4 पौवा कीमती 520 रूपये एवं बिक्री रकम 230 रूपये जुमला कीमती 1300 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर, थाना कुरूद में अप० क्र० 484/24 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर. शेषनारायण पांडेय,सोहन नेताम,आर.जितेंद्र साहू का योगदान रहा।