सोरम आदिवासी गोड़ समाज के शिव पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू
निषाद भवन में बोर खनन कार्य का किया भूमिपूजन
धमतरी के ग्राम सोरम में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोड़ समाज द्वारा भगवान शिव पूजन एवं निषाद समाज भवन में बोर खनन कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपमा साहू सदस्य जनपद पंचायत धमतरी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में कविता बाबर सभापति जिला पंचायत धमतरी, जगन्नाथ साहू ग्राम पटेल, बिसेलाल साहू पूर्व जोन कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित रहे. सोरम में समस्त आदिवासी गोंड समाज द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का पूजन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. विधायक ओंकार साहू ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए भगवान भोलेनाथ से क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की श्री साहू ने आगे कहा कि सामाजिक सद्भावना के लिए सभी को इस तरह के आयोजनों में शामिल होना चाहिए. भगवान श्री राम का प्रभाव उत्तर से दक्षिण में एवं भगवान श्री कृष्ण का प्रभाव पूर्व से पश्चिम की ओर है लेकिन भगवान भोलेनाथ का प्रभाव हर जगहों पर है. पूरा देश महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ के आस्था के सागर में डूब चुकी है. साथ ही समाज एवं ग्राम वासियो के द्वारा विभिन्न विकास कार्यो की मांग पर जल्दी आने वाले समय मे कार्य मांग पूर्ण करने आस्वस्त किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष तोगु गुरुपंच, शिव मरकाम, भोलाराम निषाद, पुरुषोत्तम नेताम, मनोज निषाद, सुरेश कतलाम, जगदेव निषाद, भीषम उइके, पुनीत राम निषाद, कृष्ण कुमार यादव, राम अवतार निषाद, नरेश यादव, राजाराम निषाद, नंदू निषाद, फगुनू निषाद, चंद्रहास निषाद, जगन निषाद सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।