इनरव्हील की अध्यक्ष पायल गोयल और सचिव पूनम मित्तल मनोनीत
धमतरी। एक वर्षीय कार्यकाल के लिए इनरव्हील आप धमतरी की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है जो आगामी 1 जुलाई से अपना कार्यभार संभाल लेगी। इनरव्हील क्लब धमतरी की गठित नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल उपाध्यक्ष आराधना गुप्ता सह सचिव पिंकी खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल एडिटर सुधा अग्रवाल आईएसओ रितु लुनावत को मनोनीत किया गया है एवं कार्यकारिणी मेंबर मनीषा शाह हमीदा रोकडिय़ा हेमल दोषी मीनू अग्रवाल अनीता मित्तल बिजल मेहता शामिल है। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई से आरंभ होगा जो 1 वर्ष का होगा, जो पदभार ग्रहण शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के साथ होगा। 1 जुलाई को रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा संयुक्त डॉक्टर डे व सीए डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही नए वर्ष में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण एवं पीडि़त मानवता के सेवार्थ मेडिकल कैंप को प्राथमिकता में लेकर कार्य किया जाएगा।